देवास : जिला कराते संघ ने किया खिलाड़ियों का स्वागत
देवास । जिला कराते संघ के सचिव प्रवीण ढोबले ने बताया कि बीते दिनों ग्वालियर में ओपन नेशनल कराते चौंपियनशिप एवं एसजीएफआय और मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भाग लिया। इन सभी प्रतियोगिता में देवास जिले के खिलाड़ियों ने अपने-अपने वजन एवं आयु वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करके अपना स्थान सुनिश्चित किया। इन सभी खिलाड़ियों की उपलब्धि पर देवास जिला कराते संघ के सचिव प्रवीण ढोबले के मार्गदर्शन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें अतिथि के रूप में जीआर रघुनाथ क्रूप और रमेश कौशल ने सभी खिलाड़ियों को पुष्पमाला पहनकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं आगामी प्रतियोगिता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।