तराना : बाबा तिलभाण्डेश्वर की भव्य शाही सवारी निकली
तराना । बाबा तिलभांडेश्वर सवारी समिति शोलाधारी एवं समस्त सहयोगी भक्तगण तराना के तत्वावधान में बाबा तिलभाडेश्वर की भव्य राजसी शोभायात्रा निकली। दोपहर 2 बजे मंदिर परिसर से पारंपरिक गार्ड आॅफ आॅनर के बाद राजसी शोभीयात्रा शुरू हुई। सुसज्जित शाही पालकी में बाबा भोलेनाथ विराजित थे। तालाब की पाल, नयापुरा, खाकरीपुरा, तेजाजी चौक, जवाहर मार्ग, बस स्टैंड होते हुए सवारी रात 2 बजे मंदिर परिसर पहुंची। मार्गों पर कई मंचों से सवारी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। साथ ही प्रसादी का वितरण भी किया। सवारी में आकर्षक झिलमिलाती धार्मिक झांकियां निकली। कड़ाबीन की गगनभेदी आवाज, ढोल ताशापार्टी आदि शामिल थे। इस दौरान नगर के प्रमुख मार्गों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। महंत प्रकाशानंद भारती समिति सदस्य महेश जोशी ने माकुल व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन का आभार माना।