कांग्रेस का वचन पत्र आचार संहिता के बाद, भाजपा की एक एक घोषणाओं पर तीखी नजर
शिवराज की पुरानी घोषणाओं पर होमवर्क शुरू
नगर प्रतिनिधि इंदौर
विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस वचन पत्र तैयार कर रही है, जिसमें 2018 के कुछ बिंदुओं को भी शामिल किया गया है। कांग्रेस से रणनीति में बदलाव करते हुए अपने वचन पत्र का खुलासा आचार संहिता के बाद ही लाने को सही समझा है। इसके पहले शिवराज की नई और पुरानी घोषणाओं पर कांग्रेस हार्ड वर्क कर रही है।
अभी शिवराज मंच से ही सभी वर्गो को साधने में जुटे है, तो वही जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर उनकी सक्रियता देखी जा सकती है। इसी के चलते अब कांग्रेस देख-देखकर कदम रख रही है। कांग्रेस ने हर वर्ग के मुद्दो को शामिल कर उन्हे साधने का काम किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी का सोचना है कि यदि वचन पत्र आचार संहिता के पहले घोषित कर दिया गया तो उनके कई मुद्दों को भाजपा पहले से ही छीन लेगी।
इसी के मद्देनजर अब कांग्रेस उन मुद्दों पर कड़ी नजर रखे हुए है, जो भाजपा की तरफ से गिनाए जा रहे है। भाजपा से कांग्रेस में आए नेताओ से भी वचन पत्र को लेकर सलाह ली जा रही है। कुल मिलाकर कांग्रेस वचन पत्र को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रही है और आगामी दिनों में भाजपा को मात देने के लिए कुछ नए आंदोलन भी छेड़ सकती है।