जिला प्रशासन ने प्लास्टर आॅफ पेरिस की मूर्तियों को लेकर नहीं की कोई कार्यवाही
इंदौर। कलेक्टर इलैया राजा टी ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में सघन चेकिंग करने के साथ ही प्लास्टर आॅफ पेरिस की मूर्तियों को लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। यह आदेश केवल कागजों तक की सीमित रहा और किसी भी क्षेत्रीय एसडीएम ने इसकी सुध नहीं ली। मल्हारगंज एसडीएम ओमनारायण बड़कुल की असक्रियता के चलते पश्चिम क्षेत्र में प्लास्टर आॅफ पेरिस की मूर्तियां खुलेआम बिक रही है। जिला प्रशासन को कई शिकायत करने के बाद भी इस पर संज्ञान नहीं लिया गया और बाजार में प्लास्टर आॅफ पेरिस की मूर्तियां बिकने आ गई। हर वर्ष इंदौर में मिट्टी के गणेश बनाने को लेकर कई जागरूकता भरे अभियान भी चलाए जाते हैं, परंतु इस बार अधिकारियों की ढील के चलते बाजारों में गणेश की केमिकल वाली मूर्तियां भी सामने दिखाई दे रही है।