इकोनॉमिक-कॉरिडोर के विरोध में किसानों की ट्रैक्टर रैली, पुलिस ने रेती मंडी चौराहा पर रैली को रोका
जाम में दो एम्बुलेंस भी फंसी, कई छात्रों की परीक्षा छूटी
नगर प्रतिनिधि इंदौर
इकॉनोमिक कॉरिडोर के विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर इंदौर में गुरुवार को राऊ से कलेक्टोरेट तक विशाल किसान ट्रैक्टर रैली निकली। राउ से राजेंद्र नगर, राजीव गांधी चौराहा होते हुए रिंग रोड से आईटी पार्क तक आना थी। इसी बीच पुलिस ने आईपीएस कॉलेज के सामने रेती मंडी चौराहा पर ही रैली को रुकवा दिया। यहां विवाद की स्थिति भी बन गई थी।
हालांकि पुलिस की बात मानते हुए रैली चौराहे पर ही खत्म कर दी गई। अब ज्ञापन सौंपा जा रहा है। ट्रैक्टरों के कारण जाम में दो एम्बुलैंस भी फंस गईं। दोपहर 3.30 बजे कई स्टूडेंट्स की परीक्षा थी जिनके वाहन फंस गए। वे दौड़कर कॉलेज पहुंचे लेकिन लेट हो गए। प्रशासन ने कलेक्टोरेट तरफ नहीं आने की चेतावनी दी थी।
किसानों का विरोध 3200 एकड़ में विकसित किए जा रहे इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमी कॉरिडोर के लिए होने वाले अधिग्रहण को लेकर है। इसके लिए 16 गांवों किसान जुटे हैं। रैली का नेतृत्व क्षेत्रीय विधायक जीतू पटवारी के अलावा युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया कर रहे थे। पटवारी खुद ट्रैक्टर चलाकर किसानों के साथ रहे।