पोस्ट आफिस अधिकारी का बिदाई समारोह हुआ
महिदपुर। नगर के पोस्ट आफिस में पदस्थ अधिकारी गणेश मिश्रा का स्थानांतरण उज्जैन होने पर आफिस के अधिकृत प्रतिनिधी दिनेश मालू, प्रीतेश सोनगरा, रामेश्वर मालवीय, संजय सोनगरा ने शाल श्रीफल भेंटकर पुष्प माला पहनाकर सम्मान कर बिदाई दी।