राजकोट में 27 को होगा भारत-आॅस्ट्रेलिया वनडे मैच
राजकोट। आगामी 27 सितंबर को भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में वनडे मैच खेला जाएगा। इसके लिए सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जोरदार तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वहीं, एससीए ने मैच के लिए टिकट की कीमतों का भी ऐलान कर दिया है। टिकटों की कीमतें 1500 से 10,000 रुपए तक तय की गई हैं। मैच के टिकटों की कीमतें तीन हिस्सों ईस्ट स्टैंड, वेस्ट स्टैंड और साउथ पवेलियन के हिसाब से तय की गई हैं। इतना ही नहीं, इस मैच के लिए खास कॉरपोरेट बॉक्स भी बनाए गए हैं, जिसमें वीआईपी सुविधाओं के साथ डिनर की भी व्यवस्था रहेगी। टिकटों की बिक्री 17 सितंबर से पेटीएम ऐप के जरिए आॅनलाइन शुरू होगी।