छात्राओं ने सीखे इको फ्रेंडली मिट्टी के गणेश बनाना
उज्जैन । शा. कालिदास कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा इको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में इको फ्रेंडली मिट्टी के गणेश बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने उत्साह से मिट्टी से गणेशजी की प्रतिमा का निर्माण करना सीखा।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. कविता मंगलम व मोनिका परमार ने बताया कि इस कार्यशाला में विशेष रूप से शुभ संदेश सामाजिक कन्याण समिति की अध्यक्ष एवं पैरालेंगल वॉलिंटियर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सदस्य प्रीति गोयल व प्रशिक्षिका आशा मंत्री ने गणेश प्रतिमा निर्माण का प्रशिक्षण देते हुए मिट्टी में बीज भी रोपित किये। प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता ने छात्राओं को इसका महत्व प्रतिपादित करते हुए बताया कि किस तरह जब हम इनका विसर्जन करेंगे तो आगे चलकर मिट्टी में एक बीज पेड़ का आकार लेगा जो पर्यावरण की दृष्टि से उपयोगी होगा। आईक्यूएसी सेल व इको क्लब के प्रभारी डॉ. हरिश व्यास ने भी इस कार्यशाला को आज के समय में बहुत आवश्यक बताया। कार्यशाला में महाविद्यालय की डॉ. अंजना बुंदेला, डॉ. चंचला जोशी, डॉ. सीमा उपाध्याय का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कविता मंगलम ने किया व आभार डॉ. मोनिका परमार ने माना। अंत में प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।