पिपलियामंडी : चारभुजा पैदल यात्रियो का किया साबू परिवार ने स्वागत
पिपलियामंडी । प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रतलाम नागदा खाचरोद संजीत मंदसौर बड़नगर आदि से लगभग 300 पैदल यात्री राजस्थान चारभुजा के लिए पिपलिया मंडी से गुजरे। जहां चौपाटी स्थित मुकेश कुमार जगदीश चंद्र महेश्वरी साबू परिवार के द्वारा उपरोक्त यात्रियों का चाय नाश्ता देकर के आत्मिय अभिनंदन किया।