पिपलियामंडी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा नेटबॉल प्रति-योगिता में होलीक्रॉस के बच्चों का चयन
पिपलियामंडी । राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा नेटबॉल प्रतियोगिता में होली क्रॉस कन्वेंट स्कूल पिपलिया के विद्यार्थियों का चयन हुआ। यह प्रतियोगिता दिनांक 15 सितम्बर से 19 सितम्बर तक इंदौर में आयोजित होगी। बालिका वर्ग में भव्य बोहरा, वीरा चंदेल, सिमरन तिवारी, श्रुति मुंदड़ा, शिवानी पोरवाल एवं बालक वर्ग में युवराज सिंह, आदर्श पाटीदार, देवराज सिंह, गौरव प्रताप सिंह, हेमंत मीणा, नावेद खान, देव सैनी का चयन हुआ। यह खिलाड़ी उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रबंधक महोदय फादर डेविड राज एवं प्राचार्य सिस्टर जेने एंटोनी एवं समस्त स्टाफ ने बधाई दी।