नीमच : विधायक ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारम्भ
नीमच । शहर के दशहरा मैदान पर विगत 12 सितंबर से आगामी 23 सितंबर के बीच हो रही है। जिसमें स्थानीय टीमें हिस्सा ले रही है। जिसका आयोजन नीमच के क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से जिला फुटबाल संघ नीमच के सहयोग से कराया जा रहा है । जिसके तहत पहला मैच आज 13 सितंबर को दोपहर 3 बजे शुरू हुआ जो सिटी स्पोर्ट्स एवं नीमच ब्रदर्स बीच खेला गया जिसमें सिटी स्पोर्ट्स 1 गोल से विजय रही । इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद किरण शर्मा, अरुणा तलरेजा, प्रेम कलोसिया, मंजूर अली, हेमंत हरित रहे जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। ओर दूसरा मैच 4.30 बजे से हुआ। यह मैच हीरोज क्लब व एन एफ ए के बीच खेला गया इसमें मुख्य अतिथि हेमलता धाकड़ आसिफखान रहे । जिसमे रोमांचक मुकाबले में एनएफए टीम विजय रही। जिसका दर्शकों द्वारा भरपूर मजा लिया ।