मन्दसौर : महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता तत्काल प्रभाव से निलंबित
मन्दसौर । कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने उप स्वास्थ्य केन्द्र ढिकोला की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरोज बैरागी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरोज बैरागी द्वारा वर्ष 2023 .24 ;माह अप्रैल से अगस्तद्ध के एचएमआईएस पोर्टल पर प्रतिवेदित 41 एएनसी पंजीयन के विरूद्ध अनमोल ऐप में मात्र 8 एएनसी का पंजीयन किया गया प्रथम त्रैमास में पंजीयन 8 के विरूद्ध मात्र 4 किये गये। इसी प्रकार माह अक्टूबर 2022 से दिसम्बर 2022 की अवधि एलएमपी अनुसार एएनसी की चतुर्थ जाँच 13 की जाना थी जिसके विरूद्ध मात्र 3 की गई। मोडरेट एनीमिया 13 महिलाओं में से केवल 1 की पहचान की गई एवं उसका भी प्रबंधन नहीं किया गया। एनसीडी में लक्षीत जनसंख्या 1582 के विरूद्ध मात्र 662 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। इनको समय.समय पर निर्देशित किए जाने के उपरान्त भी अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करते हुए निरंतर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरती गई। जिसको लेकर कलेक्टर ने श्रीमती बैरागी को निलंबित किया।