बाईक से गिरने पर युवक की मौत
नीमच । जिले के मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव सेमली इस्तमुरार में विजय पिता कैलाश पाटीदार उम्र 24 वर्ष की बाइक से गिरने से मौत हो गई। विजय अपने दोस्त अजय पाटीदार के साथ बाइक से मनासा के लिए घर से निकला ही था, गांव से कुछ ही दूरी पर आकर अचानक बेसुध होकर चलती बाइक से गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से विजय पाटीदार को बाइक से ही मनासा शासकीय अस्पताल ले जाया गया। मगर मनासा शासकीय अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उक्त युवक को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मनासा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक युवक के शव का मनासा शासकीय अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।