ब्यावरा : जन आशीर्वाद यात्रा का इंदरसिंह लववंशी के नेतृत्व में किया स्वागत
ब्यावरा । मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली जा रही है। इसी तारतम में आज ब्यावरा विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा, राजगढ़ सांसद रोडमल नागर, यात्रा प्रभारी बंशीलाल गुर्जर, जन आशीर्वाद यात्रा जिला प्रभारी निर्मल जैन, भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर सहित यात्रा में चल रहे समस्त भाजपा के प्रदेश, जिला और विधानसभा के पदाधिकारियो का पुष्प माला से स्वागत किया। लाडली बहनों ने रामेश्वर शर्मा को बड़ी राखी बांधकर लाडली बहन योजना चलाए जाने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री ने विधायक को हल भेंट किया और क्षेत्र के किसानों को दी जाने वाली मोहनपुरा परियोजना, कुंडलिया परियोजना, पार्वती परियोजना को लेकर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सर्व लोधा लोधी समाज के द्वारा पुष्प माला से जन आशीर्वाद यात्रा का समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा स्वागत किया। इस अवसर पर लोधा समाज प्रदेश अध्यक्ष इंदरसिंह लववंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष एम एल लववंशी, लोधा समाज जिला अध्यक्ष रोडजी कंवर ओम वर्मा, संरक्षक लववंशी, शिवनारायण लववंशी, जिलाध्यक्ष युवा मोहन लखन लववंशी, मुकेश लववंशी बबलू लववंशी सरपंच पंजरी रामगोपाल गुर्जर राहुल गौड और अन्य सैकड़ो जन सम्मिलित हुए ढोल डीजे के साथ जन आशीर्वाद यात्रा में चल रहे प्रत्येक पदाधिकारी और क्षेत्रीय जनता जनार्दन का पुष्प वर्षाकर स्वागत किया।