ब्यावरा : आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
ब्यावरा । राजगढ़ जिले में पाडाखाना निवासी फरियादी 18 वर्षीय पुत्री ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात करीब 9 बजे मटकी फोडने के कार्यक्रम के दौरान पिता अर्जुन वर्मा बुआ शीला जांगडे पाडाखाना चौराहे पर खडे थे तभी आरोपी देवेन्द्र मेवाडे पिताजी को देखकर गंदी-गंदी गालियां देकर बोलने लगा कि मेरा भाई आकाश लडकी लेकर नहीं भागा फिर भी मोहल्ले के लोगों ने बदनाम किया। मेरे पिताजी ने गाली देने से मना किया तो देवेन्द्र मेवाडे ने मुक्के के मेरे पिताजी को मारा जिससे वह गिर गये। जिससे उनके सिर में पीछे की तरफ चोट लगकर खून निकलने लगा। जिन्हें अस्पताल में ईलाज के बाद भोपाल रेफर कर दिया। ईलाज के दौरान अर्जुन वर्मा की मृत्यु हो गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस कप्तान धर्मराज द्वारा प्रकरण के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने के निर्देश दिए, राजगढ़ अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार राय एवं उनकी टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर आरोपी देवेन्द्र मेवाडे 25 साल निवासी आवास कॉलोनी राजगढ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।