महिदपुर बजरंग दल की हिन्दू शौर्य यात्रा निकली अयोध्या में भव्य मन्दिर निर्माण से राम विरोधियों की बोलती बन्द -पाटीदार
महिदपुर । गुरुवार को बजरंग दल के मालवा प्रांत संगठन के निर्देशानुसार महिदपुर प्रखंड की हिंदू शौर्ययात्रा जागरण यात्रा निकाली।
यात्रा ग्राम बैजनाथ स्थित धनवंतरी महादेव मन्दिर से प्रारंभ हुई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में वाहनों पर सवार कार्यकर्ता हाथों में भगवा ध्वज लेकर महिदपुर नगर भ्रमण करते हुए विजय स्तम्भ पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हुई।
धर्मसभा को मुख्य वक्ता बजरंग दल के प्रांत संयोजक नितिन पाटीदार ने संबोधित करते हुए कहा कि करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के केंद्र अयोध्या में श्रीराम लला का भव्य मन्दिर निर्माण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। श्री राम मन्दिर निर्माण से हिन्दू समाज में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। पहले हिन्दू विरोधियों ने प्रभु श्री राम को काल्पनिक बताया, फिर श्री राम मन्दिर निर्माण पर सवाल उठाते हुए बार-बार कटाक्ष करते थे कि मन्दिर वहीं बनाएंगे, पर तारीख नहीं बताएंगे। मन्दिर निर्माण होने से ऐसे हिन्दू विरोधियों की बोलती बन्द हो गई है और वे मूकदर्शक बन गए हैं।
धर्मसभा में मंचासीन पदाधिकारियों में विभाग सह गोरक्षा प्रमुख जिला उपाध्यक्ष समरथ पंड्या, जिला संयोजक मनोहर आंजना, जिला मंत्री नागेश्वर राठौर, जिला सह संयोजक विष्णु मालवीय, प्रखण्ड अध्यक्ष लालसिंह आंजना, प्रखण्ड मंत्री सोहन मालाकार, प्रखण्ड संयोजक राजेश रावल प्रमुख थे । हिन्दू जागरण यात्रा में प्रांत सह गोरक्षा प्रमुख, विभाग संयोजक प्रीतम बैरागी, विभाग सह मंत्री विष्णु पाटीदार, जिला सामाजिक समरसता संयोजक मनोहरसिंह आंजना, दीपक विश्वकर्मा, जितेंद्र सिंह सिसौदिया, लोकेश राव, अर्जुन आंजना, संदीप आंजना, आशीष शर्मा, जगदीश उपाध्याय, हरिदास बैरागी, शंकर दास, रवि कहर, अशोक कहार, रवि मालाकार, बने सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। धर्मसभा का संचालन पवन आंजना ने किया। आभार सोहन मालाकार ने माना।