ब्यावरा : कायस्थ महासभा की जिला कार्यकारिणी की बैठक 17 को
ब्यावरा । राजगढ़ जिला कार्यकारणी की महत्वपूर्ण मीटिंग 17 सितंबर को प्रात: 11 बजे ग्राम हरलाय तहसील नरसिंहगढ़ के सक्सेना परिवार के संयोजन में होने जा रही। प्राप्त जानकारी को संगठन के जिला सदस्यता प्रभारी राजेंद्र सक्सेना ने बताया कि आखिल भारतीय कायस्थ महासभा के ऊर्जावान जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना की अध्यक्षता, श्रीमती प्रमिला सक्सेना जिलाध्यक्ष महिला इकाई अनुज सक्सेना युवा इकाई के विशेष आतिथ्य में जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित होगी। कार्यक्रम दो सत्रों का होगा पहले सत्र में भगवान चित्रगुप्त की पूजन एवं जिला बैठक दूसरे सत्र में हरलाय के प्रमुख अंबिका प्रसाद सक्सेना की अध्यक्षता, कैलाश सक्सेना प्रदेश संगठन मंत्री, श्याम बाबू सक्सेना प्रांतीय सचिव रामबाबू सक्सेना प्रांतीय सदस्य के विशेष आतिथ्य में अतिथि सम्मान एवं सामूहिक मालवा का शाही भोज्य का आयोजन किया जा रहा है। जिला कार्यकारिणी बैठक में समस्त जिला पदाधिकारी, तहसील अध्यक्ष तहसील प्रभारी एवं नगर अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित होंगे।