धार में 24 घंटे में रिकार्ड 12 इंच बारिश दर्ज..मान-कालीकराय डेम के गेट खोले गए, नर्मदा किनारे के गांव करवाएं खाली….कोटेश्‍वर तीर्थ डूबा

धार। जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है। बारिश को लेकर धार जिले में मौसम विभाग द्वारा 72 घंटे का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिले के मान डेम व कालीकराय डेम अपनी पूरी क्षमता से भर चुके है। ऐसे में दोनों डेम के गेट खोले गए है।

लगातार बारिश से अमझेरा का पुराना तालाब ओवरफ्लो हो गया। इस कारण मनावर-मांगोद स्‍टेट हाईवे दिनभर बंद रहा। सागौर में बारिश के चलते खेत में फंसे एक ही परिवार के 10 लोगों को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम की मदद लेकर राहत कार्य किया गया। बदनावर और धामनोद में नीचली बस्तियों में बारिश का पानी भरने की सूचना है। जिसके चलते लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित स्‍थानों पर शिफ्ट किया गया है। बात करें नर्मदा नदी की तो नर्मदा अपने विकराल रूप में है। ओंकारेश्‍वर में बांध के गेट खोले जाने के कारण जलस्‍तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इससे खलघाट में नीचले इलाके में बाढ़ जैसे हालात है। वहीं चंबल नदी उफान पर आने से घाटाबिल्‍लौद में 40 से 45 परिवारों को घरों से सुरक्षित स्‍थान पर निकाला गया है। धरमपुरी-मनावर मार्ग, मांडू-धरमपुरी मार्ग, केसूर-बागेड़ी नदी मार्ग, धार-सादलपुर मार्ग, महेश्‍वर-धामनोद रोड सहित उमरबन में मान नदी का पुल भी डूबने के कारण बंद करना पड़ा।

7 साल बाद धार का देवीजी तालाब फूटा

आफत की बारिश का असर धार शहर में भी देखने को मिला। रातभर और दिनभर बारिश के कारण तालाबों में पानी की आवक बढ़ गई। शनिवार दोपहर तक जो तालाब 80 प्रतिशत तक खाली थे, वे लबालब होकर फूट गए। प्राचीन देवीजी तालाब 7 साल बाद नित्‍यानंंद आश्रम के समीप से फूट गया। सुरक्षा के लिहाज से ओवरफ्लो चैनल को खोला गया। इधर शहर की मायापुरी, श्रीकृष्‍ण कॉलोनी में भी जलभराव हुआ। ।

बारिश की स्थिति

: जिले में शाम 5 बजे तक बारिश की स्थिति इस प्रकार है। धार में 326.3 मिमी, नालछा में 189.4 मिमी, तिरला 145 मिमी, पीथमपुर 337 मिमी, सरदारपुर 191.8 मिमी, कुक्षी 124.4 मिमी, बदनावर 280 मिमी, बाग 145 मिमी, निसरपुर 165 मिमी, डही 104 मिमी, मनावर 156 मिमी, उमरबन 154, गंधवानी 190, धरमपुरी 210 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

इनका कहना है कि प्रियंक मिश्रा, कलेक्‍टर, धार

पिछले 24 घंटे से जिले में बारिश हो रही है। आने वाले 24 घंटे भी बारिश होने का अनुमान है। अतिआवश्‍यक काम होने पर ही घर से लोग बाहर निकले। पुल-पुलियाओं पर पानी बहाव देखने को मिल रहा है। ऐसे स्‍थानों पर आवाजाही न करें। बारिश को देखते हुए स्‍कूल बंद किए गए है। बारिश को देखते हुए प्राइवेट संस्‍थानों से भी अनुरोध है कि जरूरत न होने पर बंद रखेे। इस घड़ी में लोगों से अनुरोध है कि किसी तरह की अपुष्‍ट सूचना या घटना को सोशल मीडिया पर वायरल न करें। प्रशासन तक किसी भी तरह की सूचना व जानकारी पहुंचाने के लिए कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है।