भारी बारिश के दौरान इंदौर में बार-बार हो रही बिजली गुल, घंटों तक लोग परेशान
इंदौर। भारी बारिश के दौरान शुक्रवार शाम से रविवार सुबह तक तमाम हिस्सों में गुल होती रही। बिजली लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। शहर में करीब 50 फीडरों पर इस दौरान बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। रविवार सुबह भी इंदौर के कई इलाकों में बिजली गुल थी। शहर के पुराने हिस्सों से लेकर नई कालोनियों तक में सुबह से लेकर रात तक बार-बार बिजली गुल हुई। ज्यादातर हिस्सों में तीन से पांच घंटे तक बिजली गुल रही। इस दौरान बिजली कंपनी का कॉल सेंटर नंबर भी ठप रहा। 1912 पर फोन लगाने के लिए लोग परेशान होते रहे।
बिजली कंपनी के रिकार्ड के अनुसार, कॉल सेंटर पर 1700 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुई। हालांकि, असल संख्या इससे कहीं ज्यादा थी। कॉल सेंटर पर फोन नहीं लगने से ज्यादातर शिकायतें दर्ज नहीं हुई। भंवरकुआं, खंडवा रोड, जूनी इंदौर क्षेत्र मेें सुबह 9 बजे बाद से गुल हुई बिजली आपूर्ति दोपहर तीन बजे बाद जैसे-तैसे सामान्य हुई। बिजली कंपनी के इंजीनियर फाल्ट ढूंढने में सफल नहीं हुए।