भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा आज इंदौर जिले में करेगी प्रवेश, बड़ी सभा नहीं होगी
इंदौर में 12 घंटे रहेगी यात्रा, रोड शो होगा, देपालपुर विधानसभा में फडणवीस लेंगे सभा, मुख्यमंत्री करेंगे नुक्कड़ सभाएं
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा सोमवार को जिले में प्रवेश करेगी। यात्रा के प्लान में बदलाव हुआ है। यात्रा के दौरान पहले इंदौर में बड़ी सभाएं होने वाली थी लेकिन अब सिर्फ रोड शो होगा। मुख्यमंत्री यात्रा में शामिल रहेंगे और नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे, हालांकि ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी सभा आयोजित होगी।
राऊ में होगा कवि सम्मेलन
भाजपा ग्रामीण मीडिया प्रभारी वरुण पाल ने बताया कि 18 सितंबर सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा इंदौर जिले में देपालपुर विधानसभा से प्रवेश करेगी। काली बिल्लोद से यात्रा की इंट्री होगी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद बेटमा में सभा आयोजित होगी। राऊ में मन मंदिर आश्रम के पास ही यात्रा का विश्राम होगा। यहां कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इससे पहले एक सभा महू में भी आयोजित होगी। बता दें देपालपुर और राऊ विधानसभा पर कांग्रेस का कब्जा है। यहां लोगों को कनेक्ट करने के लिए खास तैयारी यात्रा के जरिए भाजपा ने की है।
इंदौर में यात्रा के आगे चलेंगे 500 बाइक सवार युवा
इंदौर में जन आशीर्वाद यात्रा आ रही है। सरकार के बीस साल के रिपोर्ट कार्ड का वितरण यात्रा मार्ग में आने वाले घरों में होगा। 950 मंचों से स्वागत होगा। यात्रा के आगे युवा बाइक से रैली निकालेगी। करीब 500 बाइक यात्रा के आगे चलेगी।
मुख्यमंत्री करेंगे नुक्कड़ सभाएं
राऊ सर्कल के आगे सोमवार को यात्रा सुबह 9 बजे रिंग रोड गुरुद्वारा से प्रारंभ होगी। शहर में 12 घंटे यात्रा भ्रमण करेगी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान यात्रा में शामिल रहेंगे। पहले दो दिन की यात्रा होने वाली थी लेकिन गणेश चतुर्थी की वजह से अवकाश रहेगा। लिहाजा यात्रा को रोड शो का स्वरूप दिया गया है। इसमें सभाएं नहीं होगी, केवल रथ के ऊपर से जहां उचित होगा मुख्यमंत्री आम जनता को नुक्कड़ सभा के माध्यम से संबोधित करेंगे। 21 सितंबर को सांवेर से देवास की ओर यात्रा रवाना होगी। देवास में यात्रा का समापन होगा।