शिवराज बोले-कांग्रेस आई तो बिंदी, चूड़ी पहनना मुश्किल कर देगी
भजन, रामायण-गीता पाठ, गणेश उत्सव नहीं होंगे; उठाकर फेंक दो कांग्रेस को
सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कांग्रेस आ गई तो बिंदी और चूड़ी पहनना भी मुश्किल कर देगी। भजन, रामायण पाठ, गीता पाठ, गणेश उत्सव नहीं होंगे। कांग्रेस और उसके गठबंधन ने सनातन धर्म का अपमान किया है। उठाकर फेंक दो कांग्रेस को। हमारे धर्म का अपमान करने वाली पार्टी को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
सीएम शिवराज सिंह सोमवार को सागर जिले के सुरखी में सभा को संबोधित कर रहे थे। वे यहां जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उनके साथ मौजूद रहे।
I.N.D.I.A पर शिवराज बोले- नाम रखने से कोई इंडिया नहीं हो जाता
‘एक गठबंधन बन गया। नाम रख दिया I.N.D.I.A. अरे कोई नाम रखने से इंडिया हो जाता है क्या? इंडी गठबंधन और गठबंधन में कैसे-कैसे लोग शामिल हैं। एक कहता है कि ये सनातन धर्म, ये तो डेंगू है। मलेरिया है। इसको खत्म कर देना चाहिए। मैं आपसे पूछता हूं मेरे बहनों और भाइयों, इस कांग्रेस ने, कांग्रेस के गठबंधन ने सनातन धर्म का अपमान किया है।