बड़वानी : ग्रामीणों के बीच जाकर सुने उनकी समस्याओं को
बड़वानी । जिले में विगत दिनों हुई अतिवृष्टि के कारण बड़वानी जिले के नर्मदा तटों से लगे ग्रामों में बाढ़ एवं जल भराव की स्थिति निर्मित हुई है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर ग्रामीणजनों की मूल आवश्यकताओं की पूर्ति बाधित हुई है। ग्रामीण जनों के अस्त-व्यस्त जीवन को पुन: सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु जिला अधिकारी अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा करे एवं ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुने तथा उनकी हर संभव मदद करने का प्रयास करे। ग्रामीणों की समस्याओं को दर्ज कर अपना प्रतिवेदन जिला पंचायत सीईओ को भेजे, जिससे कि उसे सरकार को भेजा जाये। कलेक्टर ने उक्त बाते सोमवार को जिला पंचायत सभागृह बड़वानी में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान उक्त बाते कही। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि वे स्वयं एवं सभी जिला अधिकारी निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे एवं स्थिति का आकलन कर ग्रामीणजनों की समस्याओं को सुनेंगे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ जगदीश कुमार गोमे, अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं वीसी के माध्यम से खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।