पिपलियामंडी : गांव डुंगलावदा के युवा सुनील पाटीदार ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की
पिपलियामंडी । वर्षों से भाजपा समर्थक रहे डुंगलावदा निवासी सुनिल पाटीदार ने बताया की जब कमलनाथ जी मुख्यमंत्री थे, उस समय बाड़ जैसे हालात मंदसौर के बने थे और किसानो की लाखो रूपए की फसल बर्बाद हो गई थी। तब तत्कालीन मुख्यमंत्री जी ने बिना सर्वे के मुआवजा दिया था। 15 महीना बाद शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर डाका डाल के सत्ता हड़प ली साथ ही साथ किसानो की 75 प्रतिशत मुआवजा राशि भी हड़प ली। आज की शिवराज सरकार और प्रदेश के वित्तमंत्री जी केवल दिखावा कर रहे है। किसान हितैषी सुनील भाई ने मल्हारगढ़ विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष विनोद पटेल विधानसभा महासचिव का कन्यालाल गुर्जर की उपस्थिति में अपने सैकड़ो साथियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि कमलनाथ जी के समय की मुआवजा राशि एवं ऋण माफी पुन: मिलाने के भरोसे पर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। आपने सभी किसान भाइयों से अपील करी है की आप भी कांग्रेस सरकार को चुने, ताकि सन 2019 की बकाया मुआवजा राशि और ऋण माफ का लाभ पुन: प्राप्त हो सके।