मल्हारगढ़ अशासकीय विद्यालय संगठन ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
मल्हारगढ़ । अशासकीय विद्यालय संगठन मध्य प्रदेश के आव्हान पर पर एक दिन की साकेतिक हड़ताल पर अपने विद्यालय बंद रख कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपने 9 सूत्रीय जिसमें तीन साल के स्कूल संचालन के बाद स्थाई मान्यता जारी की जावे ।आरटीई की की फीस प्रतिपूर्ति 10 हजार रुपए की जावे। रजिस्टर किरायानामा के स्थान पर नोटरी कृत किराया नामा लागू किया जावे ।मान्यता शुल्क मुक्त कर एफडी की अनिवार्यता समाप्त की जावे।आदि अपनी नो सूत्रीय मांगो के निराकरण 25 सितंबर तक नहीं होने पर भोपाल में विरोध प्रदर्शन करने को लेकर मल्हारगढ़ एसडीम श्री विवेक सोनकर तथा बीआरसी को ज्ञापन सौंपा । इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल गुर्जर, सचिव संतोष परिहार, अशोक गुप्ता, सुरेश परमार, सूरज मेहता , मुकेश साहू, महेश नागदा, कुलदीप कौशिक ,सुनील पोरवाल, रवि सोनी, रवि दुबे,उदय राज बोराना मनीष बामनिया आदि संचालक उपस्थित थे।