नीमच : अल्पसंख्यक मोर्चा ने मूकबधिर बच्चों के बीच मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन
नीमच । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा भारत के गौरव, सबका साथ-सबका विकास सबका विष्वास, राष्ट्रीय जननायक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 72 वां जन्मदिवस रेडक्रास सोसायटी के मूकबधिर बच्चों एवं वृद्धजन के बीच बच्चों द्वारा केक काटकर एवं मिठाई-फल का वितरण कर मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री, जिला कार्यसमिति सदस्य मोहम्मद शकील कुरैशी ने मोदी के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज पठान, हाजी समद नागोरी, डॉ.आसिफ साहब, राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के जिला अध्यक्ष काबिल भाई बैटरी वाले, अय्यूब भाई, आरिफ भाई, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अमजद भाई, जावेद कुरैशी, समाज सेवी सादिक हुसैन, सद्दाम कुरैशी, अनवर भाई कुरैशी उपस्थित थे।