2.50 लाख लौट आए फिर भी सूदखोर मांग रहा रुपए
– शिकायत के बाद भी पीड़ित की नहीं सुनवाई
उज्जैन।
कोरोना काल के बाद से सूदखोरों की प्रताड़ना के मामले काफी बढ़ गए हैं। एक बार फिर रेलवे कर्मी द्वारा उधार ली गई राशि ब्याज सहित लौटाने के बाद भी सूदखोर द्वारा प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है। सूदखोर की शिकायत पुलिस से करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। जबकि पुलिस विभाग द्वारा सूदखोरी की शिकायत के मामलों का निराकरण करने के लिए हर थाने में पीड़ितों के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है।
सूदखोर की प्रताड़ना का नया मामला नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम गांवड़ी पोस्ट पिपलोदा के रहने वाले रेलवे कर्मी राजेश पिता बहादुर सिंदल के साथ होना सामने आया। राजेश सिंह ने पारिवारिक आवश्यकता की पूर्ति के चलते नक्षत्र होटल के समीप रहने वाले परिचित रामप्रसाद पिता गेंदालाल चंद्रावल से डेढ़ लाख रुपए उधार लिए थे। इसके बदल हस्ताक्षर किए चेक सोपे गए थे, राजेश प्रति माह 7500 रुपए लोटा भी रहा था। 2 वर्षों में ढाई लाख से अधिक की राशि लौट चुका है मौजूद सुटखोर द्वारा अभी रूपों के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। सूदखोर राम प्रसाद द्वारा धमकी दी जा रही है कि चेक बैंक में लगाकर बाउंस करा देगा और पुलिस कार्रवाई कर उसकी प्रतिष्ठा धूमिल कर देगा। उधार ली गई राशि से अधिक लौट के बाद भी सूदखोर द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर रेलवे कर्मी राजेश द्वारा मामले की शिकायत नरवर थाना पुलिस को शिकायती आवेदन देकर की गई लेकिन शिकायत करने के बाद भी पुलिस द्वारा मामले में सूदखोर के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिसके चलते उसके हौसले बुलंद हो गए हैं वह आए दिन राजेश को धमकी देकर रूपों की मांग कर रहा है।