पिपलियामंडी : भगवान देवनारायण जन्मोत्सव पर निकाला विशाल जुलूस
पिपलियामंडी । गुर्जर गायरी समाज के आराध्य देव श्री देवनारायण जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इसी अवसर पर महावीर गंज गुर्जर मोहल्ला देवनारायण मंदिर समिति के तत्वाधान में एक विशाल जुलुस निकाला गया । जिसमें दिल्ली के कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण सुदामा शिव-पार्वती अघोरी उज्जैन के तासे झाबुआ के नृत्य और भी कई शानदार अखाड़े भगवान देवनारायण की झांकी मुख्य आकर्षण झांकियां निकाली गई। गांधी चौराहे पर नगर परिषद द्वारा अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील देवरिया के नेतृत्व में पुष्प वर्षा कर जुलूस का भव्य स्वागत किया गया। पूरा नगर धर्ममय हुआ वहीं नगर वासियों में अपार उत्साह देखा गया। श्री राधा कृष्ण, श्री हनुमान, श्री भोले की बरात, महा काली का सजीव वर्णन और धार्मिक भजनो पर भक्त झूमते रहे।नगर भ्रमण के पश्चात जल उस महावीर गंज गुर्जर मोहल्ला देवनाथ मंदिर पर पहुंचा जहां गुर्जर समाज सहित विभिन्न समुदाय के गणमान्य नागरिको महिलाओं ने भाग लेकर धर्म लाभ लिया।