देवास : यातायात व्यवस्था को लेकर यातायात प्रभारी से की चर्चा
देवास । राष्ट्रीय वंदे गौ माता संघ परिवार ने संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतु रघुवंशी के नेतृत्व में यातायात व्यवस्था को लेकर यातायात प्रभारी से चर्चा की। जिसमें उन्होंने बताया कि शहर में यातायात की व्यवस्था ठीक नहीं है और आने वाले दिनों में नवरात्रि महापर्व आ रहा है जिसमें कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां तुलजा भवानी एवं मां चामुण्डा के दर्शनों के लिए देवास आते हैं। नौ दिनों तक शहर में भारी भीड़ रहती है जगह-जगह पर माता की स्थापना की जाती है, तथा भंडारों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित किया जाए जिससे कि आने वाले श्रद्धालु तथा शहरवासियों को कोई परेशानी नहीं हो।