सेप्टीटेंक टूटने के विवाद में घासमंडी चौराहा पर जमकर चले डंडे-घूंसे -पहले डम्पर चालक फिर युवक के साथ हुई मारपीट
उज्जैन। घासमंडी चौराहा विजयराजे स्कूल के पास शुक्रवार शाम डम्पर का पहिया सेप्टीटेंक पर चढऩे के बाद विवाद हो गया। डम्पर चालक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। चालक ने साथियों को बुलाया लिया। जिन्होने एक युवक को बेवजह घेर लिया और जमकर डंडे-घूंसे चलना शुरू हो गये। मामला माधवनगर थाने पहुंचने दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे।
पाटीदार ब्रिज घासमंडी चौराहा पर ईश्वर का मकान डिस्मेंटल किया जा रहा है। जहां मकान का मलवा उठाने के लिये कानीपुरा रोड पर रहने वाला नंदकिशोर प्रजापत अपना डम्पर चालक राकेश निवासी महिदपुरसिटी के साथ पहुंचा था। उन्होने अपना डम्पर सड़क किनारे खड़ा किया जहां रूपेन्द्र केथवास के घर के बाहर बना सेप्टीटेंक पर डम्पर का पहिया चढ़ गया। टेंक क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके चलते कुछ लोगों ने मिलकर राकेश के साथ मारपीट शुरू कर दी। राकेश के साथ मारपीट होती देख डम्पर मालिक नंदकिशोर ने अपने साथियों को बुला लिया। जिन्होने वहां खड़े राहुल नामक युवक को घेर लिया और जमकर डंडे-घूसे चलाना शुरू कर दिये। घासमंडी क्षेत्र में विवाद देख अफरा-तफरी मच गई। दोनों पक्ष शिकायत दर्ज कराने के लिये माधवनगर थाने पहुंचे। जहां थाने में भी दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते रहे। पुलिस ने मामले में जयप्रकाश केथवास की शिकायत पर डम्पर मालिक, चालक और उनके साथियों के खिलाफ धारा 147, 148, 323, 294, 506 में प्रकरण दर्ज किया है। दूसरे पक्ष की शिकायत भी दर्ज की गई है।