एक और उपलब्धि… इंदौर पीटीएस को बेस्ट प्रैक्टिस इन स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड
इंदौर । इंदौर के गौरव में एक और अवार्ड जुड़ गया है। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर को राष्ट्रीय स्तर पर फिकी अवार्ड फार द बेस्ट प्रैक्टिस इन स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड दिल्ली में होमलैंड सिक्युरिटी संस्था द्वारा पुलिस अधीक्षक यांगसेन डोलकर को दिया गया। यांगसेन ने बताया कि पीटीसी इंदौर द्वारा एक पहल की गई है। वात्सल्य बच्चों के लिए प्रदेश में पुलिस ट्रेनिंग कालेज इन्दौर में पहला प्रयोग है। महिला प्रशिक्षुओं के लिए वात्सल्य नामक छात्रावास का भी संचालन किया जा रहा है। यहां महिला प्रशिक्षु प्रशिक्षण के दायित्व के साथ-साथ अपने बच्चों का भी ध्यान रख सकती हैं।
प्रशिक्षुओं के बच्चों के लिए किलकारी झूलाघर भी
इंदौर में किलकारी नामक क्रेच का भी संचालन किया जा रहा है। किलकारी झूलाघर में बच्चों के खेलने एवं प्रारंभिक शिक्षा से जुड़ी सामग्री की समस्त व्यवस्थाएं की गई हैं। इसमें बच्चों के लिए केयरटेकर भी रखी गई हैं। प्रशिक्षुओं के बच्चे, पीटीसी के पुलिस कर्मचारियों और आसपास की जनता के बच्चे भी अपने बच्चों को ‘किलकारी’ में प्रवेश दिला सकते हैं।