बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले भाजपा के हिस्से में आशीर्वाद और कांग्रेस के हिस्से में आक्रोश

उज्जैन। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही पार्टियों ने अपने स्तर पर कमर कसली है इसी के तहत आज भाजपा के राष्ट्रिय प्रवक्ता गौरव भाटिया उज्जैन पहुंचे और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों के समक्ष पार्टी की नीति और भाजपा के पक्ष के कई मुद्दों की बात रखी । यहां राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के हिस्से में आशीर्वाद आया है कांग्रेस के हिस्से में आक्रोश कमलनाथ ने इंदौर में एक पत्रकार का अपमान किया यह नफरत की राजनीति क्यों करते हैं। पहले भी नेशनल स्तर के 14 पत्रकारों का बहिष्कार किया ऊपर से राहुल गांधी कहते हैं कि मैं मोहब्बत की दुकान लगाता हूं इसके अलावा भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा राष्ट्र हित में काम करती है सनातन धर्म की बात उज्जैन में ना करें ।

कांग्रेस आपसी मनमुटाव में जी रही है यह उनका आपसी आक्रोश है

प्रवक्ता ने कहा की  कांग्रेस आपसी मनमुटाव में जी रही है यह उनका आपसे आक्रोश है भाजपा के विधायकों का पार्टी के प्रति विरोध और कई भाजपा के विधायक कांग्रेस में शामिल हुए हैं इस सवाल पर प्रवक्ता ने कहा कि जो लोग गए हैं उन्हें लगता है कि शायद इस बार चुनाव में फेरबदल हो सकता है। इसीलिए उन्होंने अपनी सोच से फेरबदल किया है लेकिन सब जानते हैं कि कमल का फूल 19 सालों से खिल रहा है इस बार भी खिलेगा और भाजपा की सरकार फिर बनेगी ।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी