नव-साक्षरों की मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता परीक्षा आज होगी

उज्जैन । नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत नव-साक्षरों के लिये मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता परीक्षा रविवार 24 सितम्बर को प्रात: 10 से शाम 5 बजे तक होगी। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम/वार्ड/बसाहटों में रविवार 24 सितम्बर को कुल 1306 शासकीय प्राथमिक तथा माध्यमिक शाला में परीक्षा केन्द्रों पर शाला के संस्था प्रधान द्वारा परीक्षा ली जायेगी। परीक्षा के लिये प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं को परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। इन परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा केन्द्राध्यक्ष की निगरानी में परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षार्थी अपनी सुविधा अनुसार परीक्षा केन्द्र में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा की अवधि प्रति परीक्षार्थी की कुल तीन घंटे होगी। परीक्षा उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन परीक्षा केन्द्र पर ही सम्बन्धित शाला के शिक्षकों के द्वारा किया जायेगा। परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को साक्षरता प्रमाण-पत्र एमआईओएस की ओर से जारी किया जायेगा। परीक्षा में जिले में 30 हजार नव-साक्षरों के लिये परीक्षा का आयोजन कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश अनुसार होगा। इस आशय की जानकारी जिला साक्षरता सह समन्वयक श्री रमेश कुमार जैन ने दी।