भाजपा के महाकुंभ में कल भोपाल आएंगे मोदी, प्राइवेट स्कूलों में छुट्‌टी, परीक्षा आगे बढ़ाई

रूट डायवर्सन से आने-जाने में परेशानी के मद्देनजर फैसला; प्रबंधन ने पैरेंट्स को भेजे मैसेज

भोपाल। भाजपा के महाकुंभ में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 25 सितंबर को भोपाल आ रहे हैं। उनके दौरे के चलते शहर की कई सड़कें डायवर्ट रहेंगी। इसके साथ ही अधिकतर स्कूल बंद रहेंगे। कई स्कूलों में परीक्षा भी निरस्त कर आगे बढ़ा दी गई हैं।
इस बारे में पिछले 2 दिन से पैरेंट्स को सूचित किया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन ने एसएमएस और वॉट्सऐप मैसेज भेजे हैं। भारी ट्रैफिक और रूट डायवर्ट होने के चलते स्कूल संचालकों ने ये निर्णय लिया है। हालांकि, शिक्षा विभाग ने किसी प्रकार की आधिकारिक छुट्‌टी घोषित नहीं की है। डीईओ अंजनि कुमार ने कहा कि स्कूलों को बंद करने के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

ट्रैफिक में फंस जाते हैं बच्चे

डीपीएस के प्रिंसिपल अजय शर्मा ने बताया कि सड़कें डायवर्ट होने की वजह से डीपीएस की सभी ब्रांच में छुट्‌टी करने का निर्णय लिया गया है। कई बार देखा गया है कि बच्चे ट्रैफिक में फंस जाते हैं या फिर स्कूल पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।