पिपलियामंडी : श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला इकाई ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

पिपलियामंडी ।  पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए बनाई गई समिति में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ को मिले प्रतिनिधित्व। मंदसौर, मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार द्वारा पत्रकार हितों के लिए की गई घोषणा में पत्रकार सुरक्षा कानून जैसी बहू प्रतीक्षित मांग की पूर्ति हेतु मध्य प्रदेश सरकार ने पांच सदस्य की कमेटी बनाई जाने की बात कही है इसमें मध्य प्रदेश श्रमजीव पत्रकार संघ को भी प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधित्व प्राप्त हो। इस आशय की मांग को लेकर आज मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला इकाई द्वारा मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी श्री एस एल शाक्य को प्रस्तुत किया। ज्ञापन में स्पष्ट उल्लेख किया गया है की मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया या उनके द्वारा नियुक्त संगठन के प्रतिनिधि को पत्रकार सुरक्षा कानून समिति में मनोनीत किया जावे। इस अवसर पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रीतिपाल सिंह राणा जिला अध्यक्ष प्रकाश बंसल महासचिव राजेश कुलश्रेष्ठ जिला उपाध्यक्ष संजय भाटी सचिन रुपेश सोलंकी विपिन चौहान, सलमान कुरैशी आदि उपस्थित थे ज्ञापन का वाचन श्री राणा ने किया एवं आभार जिला अध्यक्ष श्री बंसल ने माना।