मन्दसौर : नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 999 केन्द्रों पर सम्पन्न हुआ द्वितीय मूल्यांकन150 अंकों का था प्रश्न पत्र, 18305 नवसाक्षरों ने भाग लिया

मन्दसौर ।  नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता परीक्षा का आयोजन जिले के 999 केन्द्रों पर हुआ। जिसमें जिले में 18305 नवसाक्षरों ने भाग लिया। उक्त मूल्यांकन में 15 वर्ष से अधिक उम्र के असाक्षर महिला पुरुषों को सामाजिक चेतना केन्द्र पर ग्राम के अक्षर साथी द्वारा अध्यापन कराया गया। अध्यापन पश्चात आज इनका मूल्यांकन हुआ। यह मूल्यांकन वर्ष का द्वितीय मूल्यांकन है। प्रथम मूल्यांकन में 12586 नवसाक्षर उत्तीर्ण हुए थे।
नवभारत साक्षरता जिला सह समन्वयक रामलाल लोदवार ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत 2011 की जनगणना में 15 वर्ष से अधिक उम्र के जो असाक्षर है उन्हें 31 मार्च 2027 तक साक्षर करना है। मंदसौर जिले का लक्ष्य 249976 है जिसे 31 मार्च 2027 तक प्राप्त करना है।
श्री लोदवार ने बताया कि नवसाक्षरों को परीक्षा केन्द्र तक लाने में अक्षर साथी, सामाजिक संस्था के वरिष्ठ नागरिक, एनएसएस, एनसीसी, जन अभियान परिषद, नेहरू युवा केन्द्र, भारत स्काउट गाइड व मुख्यमंत्री नेतृत्व विकास पाठयक्रम के छात्रों ने सहयोग किया है। साक्षरता परीक्षा का प्रश्न पत्र 150 अंकों का हुआ। इसमें पढ़ना 50 अंक, लिखना 50 अंक व गणित के 50 अंक थे। प्रत्येक विषय में पास होना अनिवार्य किया गया।