जावरा : संविधान विरोधी ताकतों को सत्ता से बेदखल करो-आजाद
जावरा । आज आम आदमी का शोषण हो रहा गरीबी और अमीरी है। जाति उपजाति और भेदभाव है। जब तक यह भेदभाव खत्म नहीं होता और जाति के आधार पर समाज एकजुट नहीं होता यह गरीबी और अमीरी की खाई खत्म नहीं होगी। एक तरफ वह लोग हैं जिन्हें एक वक्त का भोजन भी नसीब नहीं होता है और दूसरी तरफ वह अमीर है जिनके कुत्ते भी घी खा रहे हैं । यह बात भीम आर्मी के संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कही वे शनिवार को शाम में संविधान बचाओ व सत्ता परिवर्तन संकल्प यात्रा लेकर यहां पहुंचे थे ।भगत सिंह शासकीय कालेज प्रांगण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आपने कहा कि आजाद समाज पार्टी प्रदेश भर में करीब 100 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही अपने जावरा विधानसभा से दिलावर खान को अपना उम्मीदवार घोषित किया। आपने कहा कि संविधान विरोधी ताकतों को सत्ता से बे दखल करना जरूरी है। लोगों को जागरूक करने का समय आ गया है। आप दूसरों के भरोसे मत रहो आप स्वयं संगठित होकर कार्य करें। लोकतंत्र को समझना होगा जिसका वोट हो इसका राज होना चाहिए। आज देश में बच्चियों महिलाएं एवं कमजोर वर्ग सुरक्षित नहीं है । इसके पूर्व एक विशाल रैली ताल नाका चौराहा से प्रारंभ होकर शहर में प्रवेश कर प्रमुख मार्गो से होती हुई कॉलेज प्रांगण पहुंची जहाँ सभा में परिवर्तित हुई। यहां भीम आर्मी के विनय रतन सिंह भीम आर्मी के जिला संयोजक किशोर सिमोलिया आदि सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी ने आजाद का स्वागत किया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद को खून से तोला भी गया।