मन्दसौर : अगर कोई गलत नियत से छुए तो उसे तुरंत टोके-रीमा सैनी अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस पर बताया गुड टच एवं बेड टच

मन्दसौर । लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक ने अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस पर क्लब के गांव चलो सेवा करो प्रकल्प के तहत ग्राम गुर्जरबर्डिया में बेटियों में गुड टच एवं बेड टच के बारे में बताया। क्लब सदस्या रीमा सैनी ने बताया कि अगर कोई आपको टच करता है और आपको अच्छा लगता है या स्नेह की अनुभूति होती है तो यह गुड टच होता है। इसको आप अपनी मां, पिता, बड़ी बहन, दादी के टच से फील कर सकते हैं। तथा जब कोई व्यक्ति आपको इस तरह से छूता है कि आप इससे असहज महसूस करते हैं या फिर उस व्यक्ति का छूना आपको बुरा लगता है। यह बैड टच होता है। अगर कोई गलत नियत से छूता है तो उसे तुरंत टोकना चाहिए। ऐसे लोगों की जानकारी तुरंत अपने अभिभावकों से या फिर किसी ऐसे व्यक्ति को देनी चाहिए जिस पर आपको विश्वास हो। ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत आवाज उठानी चाहिए चुप नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा अगर हम चुप रहेंगे तो ऐसे लोगों की हिम्मत बढ़ेगी और वह बड़े से बड़ा अपराध करने से भी नहीं डरेंगे। क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने कहा कि बच्चियों के लिए आजकल प्रशासन एवं शासन द्वारा काफी मजबूत कदम उठाए जा रहे हैं, लड़कियों को जागरूक होना ही होगा और अपने प्रति हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठानी होगी। इस अवसर पर ललिता मेहता, चित्रा मण्डलोई, चन्द्रकांता पुराणिक, नीलम जैसवानी, मनीषा सोनी, नीलम अग्रवाल भी उपस्थित रही।