नीमच : जैन तपस्वियों के सम्मान में निकली रैली
नीमच । रविवार को तपस्वियों के सम्मान में रथ यात्रा का आयोजन किया गया। जैन श्वेतांबर भीडभांजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट श्री संघ नीमच के तत्वाधान में आयोजित इस रथ यात्रा में बड़ी संख्या में जैन धर्म आलम भी शामिल हुए। आचार्य प्रसन्नचंद्र सागर जी महाराज साहब की निश्रा में पर्युषण पर्व के मध्य सिद्धाचल एवं आठ उपवास 11 उपवास, मासश्रमण सहित विभिन्न तपस्या करने वाले लगभग 200 तपस्वियों के सम्मान में मिडिल स्कूल मैदान के समीप जैन भवन से विशाल प्रभु की रथयात्रा प्रारंभ हुई। यह रथयात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुस्तक बाजार स्थित भीड़भंजन पार्श्वनाथ मंदिर होते हुए पुन: जैन भवन पहुंचकर तपस्वी सम्मान समारोह में परिवर्तित हुई। यात्रा में 11 विशेष रथ रूपी बग्गियों में राजा श्रेणिक, समप्रती, विक्रमा दित्य, कुमार पाल, वस्तु पाल, तेजपाल, सती सीता, तुलसा, मदन रेखा, चंदनबाला का अभिनय कर समाजजन सहभागी बनेंगे।