शाजापुर : बस स्टैंड व्यापारियों की बैठक संपन्न, न्याय के लिए दुकानदार करेंगे आंदोलन
शाजापुर । बस स्टैंड परिसर व्यापारी संघ की आवश्यक बैठक संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरुण भीमावद के निवास पर रविवार को संपन्न हुई। बैठक में नगरपालिका द्वारा अनुबंध के मुताबिक तय समय सीमा में बस स्टैंड निर्माण कार्य न किए जाने, बस स्टैंड निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही, कार्य की धीमी गति एवं ठेकेदार को भुगतान न होने के कारण बारबार कार्य बंद होने से बस स्टैंड के दुकानदारों पर आए आर्थिक संकट बेरोजगारी से हो रही कठिनाई के संबंध में आवश्यक विचार-विमर्श किया गया। साथ ही आगामी दिनों में व्यापारी एसोसिएशन द्वारा क्या कदम उठाए जाएंगे इस पर रणनीति बनाई गई। बैठक में तय किया गया कि जून २०२३ तक १८ माह में दुकानदारों को दुकानें बनाकर देने का नपा ने अनुबंध किया था जिसका समय पूरा हुए तीन माह बीत चुके हैं और कार्य अत्यंत धीमी गति से चल रहा है। इस हेतु व्यापारी नपा सीएमओ, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को एक और मांग पत्र रिमाइंडर देंगे। साथ ही कलेक्टर को भी अनुबंध का पालन कराने हेतु नपा को निर्देशित करने हेतु मांग पत्र सौंपेंगे। यदि सुनवाई नही की गई तो दुकानदार न्याय के लिए आंदोलन करेंगे।