सुसनेर : राधा दामोदर मंदिर में हुई भागवत कथा की शुरूआत

सुसनेर ।  शनिवार को नगर के सराफा बाजार स्थित श्री राधा दामोदर मंदिर में माहेश्वरी समाज सुसनेर के तत्वाधान में भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्रीराम मंदिर धर्मशाला से शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुवें, सराफा बाजार स्थित राधा दामोदर मंदिर पहुंची। जहां व्यासपीठ का पूजन कर कथावाचक पंडित शांतिलाल जी व्यास महिदपुर के द्धवारा कथा का वाचन शुरू किया इस अवसर पर बडी संख्या में समाजजन मौजूद थे। शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर चल रही थी।आनंद योग मित्र मंडल ने शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु का स्वागत किया। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली भागवत कथा प्रारंभ हुई। 23 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित होगी। कथा में 26 सितंबर को भगवान कृष्ण जन्म, 27 सितंबर गोवर्धन पर्वत, 28 सितंबर रूमणी विवाह आदि वृतान्त का वर्णन किया जाएगा। 29 सितंबर को कथा में सुदामा चरित्र एवं परिक्षीत मोक्ष का वृत्तांत के पश्चात शोभायात्रा के साथ कथा का समापन होगा। बता दें कि अति प्राचीन माहेश्वरी समाज के इस मंदिर में कई वर्षो से राधा अष्टमी से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है।जानकारी समाज के मनीष बंग (राठी) ने दी।