शुजालपुर : सतरंगी थाली का प्रदर्शन कर पोषक आहार का महत्व बताया
शुजालपुर । उदय परियोजना के तहत शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम अकलपुरबिन्नी में पोषण माह के उपलक्ष्य में प्रशिक्षण का आयोजन कृपा सोशल वेलफेयर सोसाइटी उज्जैन द्वारा किया गया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनिता दालमिया ने पोषण, कुपोषण पर चर्चा करते हुए संतुलित आहार व पोषक तत्वों का महत्व बताया। इस दौरान सतरंगी थाली का प्रदर्शन कर समझाया गया। कार्यक्रम में संतोष मनोरिया ने खाद्य और पोषण पर जानकारी देते हुए कहा कि विटामिन, प्रोटीन, कैल्शियम, खनिज, आयरन आदि तत्व हमारे आहार में होना चाहिए। इस दौरान एनीमिया के संबंध में भी बताया गया। साथ ही अमरसिंह राजपूत ने कहा कि परिवार को भोजन महिला देती है, एक परिवार को आगे बढ़ाने में भी महिला का ही विशेष योगदान रहता है। इस अवसर पर बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।