शुजालपुर : आवास निर्माण के ऋण में योजना तहत माफी दी जाए
शुजालपुर । आवास निर्माण के लिए बैंक से लिए गए ऋण की राशि में से मुख्यमंत्री आवास व प्रधानमंत्री आवास योजना तहत दी जाने वाली सहयोग राशि को जमा करने की मांग करते हुए नागरिकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में सौपा। जिसमें कहा कि भीलखेडी, भूगोर के रहवासियों को मुख्यमंत्री आवास योजना में भारतीय स्टैट बैंक शाखा शुजालपुर के माध्यम से एक-एक लाख रुपए ऋण राशि प्रदान की गई थी, उक्त योजना के दो-तीन साल पश्चात केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ की। जिसके तहत शहरी क्षेत्र में 2 लाख 50 हजार एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1 लाख 30 हजार आवास निर्माण के लिए राशि दी है। जिन हितग्राहियों ने भारतीय स्टैट बैंक के माध्यम से ऋण लिया था उन हितग्राहियों को बैंक द्वारा बकाया ब्याज सहित जमा कराने के लिए सूचना पत्र जारी किया है। साथ ही वसूली के लिए न्यायालय में दावा लगाने की चेतावनी देते हुए ऋण राशि किस्तों में जमा कराई जा रही है। गांव के सत्तार खां, अंसार खां, गोवर्धनसिंह, शेहजाद, अल्ताफ खां, इशाक, जगदीश, शफीक, भादरसिंह सहित अन्य हितग्राहियों ने मांग की है कि मुख्यमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों को 1 लाख रुपए की ऋण राशि मय ब्याज के भुगतान करने से माफी दिलाई जाए।