मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति पूर्व आईपीएस अधिकारी एन के त्रिपाठी का विदाई समारोह

इंदौर। मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स समूह संस्थान द्वारा कुलपति एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी एन के त्रिपाठी का विदाई समारोह आयोजित किया गया। श्री त्रिपाठी मालवांचल यूनिवर्सिटी में 7 वर्ष की सेवा के बाद कुलपति के पद से कार्यमुक्त हुए। उन्हें सभी कर्मचारियों और शिक्षकों द्वारा विदाई दी गई। मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित विदाई समारोह में इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया और वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने कुलपति एन के त्रिपाठी का आभार माना।

इस अवसर पर कुलपति एन के त्रिपाठी ने कहा कि मैं 7 वर्ष से इस कठिन जिम्मेदारी से पृथक हो रहा हूं। शिक्षा के क्षेत्र के इस पद पर रहने की यह अवधि मेरी मूल सेवा आईपीएस का लगभग पांचवा भाग है। मैं बहुत संतोष के साथ यह उत्तरदायित्व छोड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैंने अपने सर्वोच्च संभव प्रयासों से इस कार्य के साथ न्याय करने का प्रयास किया है। शिक्षकों और युवा छात्रों के साथ संपर्क का अनुभव मेरे लिए अलौकिक था। एक नव स्थापित यूनिवर्सिटी के पहले कुलपति के तौर पर मुझे इस शैक्षिणक क्षेत्र में स्थापित करने का अवसर मिला।
इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया ने कहा कि कुलपति एन के त्रिपाठी के साथ मिलकर मालवांचल यूनिवर्सिटी ने नई पहचान हासिल की। उनके बेहतर कार्यों के कारण यूनिवर्सिटी ने आज कई रिसर्च प्रोजेक्ट से लेकर कई उपलब्धियां हासिल की। इस अवसर पर इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के डीन डॅा.जीएस पटेल ने कहा कि निजी यूनिवर्सिटी के प्रति छात्रों का एक अलग रुझान होता था। उस दौर में मालवांचल यूनिवर्सिटी ने अपने सर्वश्रेष्ठ परिणाम और तय समय में शैक्षणिक कार्यों को कुलपति एन के त्रिपाठी के मार्गदर्शन में पूरा किया है। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के डायरेक्टर आर एस राणावत ने कहा कि मेरी पुलिस सर्विसेस के बाद मुझे कुलपति एन के त्रिपाठी के साथ मालवांचल यूनिवर्सिटी में भी कार्य करने का अवसर मिला है। मेरा मानना है कि हर बड़ी परेशानी का एक बेहतर हल उनके पास हर वक्त मौजूद रहता है। यही किसी लीडर की सबसे बड़ी खूबी होती है। इस अवसर पर मालवांचल यूनिवर्सिटी से डॅा.संजीव नारंग,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव सहित डीन व अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।