इंदौर : विवेक तन्खा ने महिला आरक्षण बिल को बीजेपी का बताया जुमला

इंदौर । राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा सोमवार को इंदौर पहुंचे.यहां विमानतल पर विवेक तन्खा ने मीडिया से चर्चा में महिला आरक्षण  को लेकर सरकार की नीयत पर सवाल उठाए है ।विवेक तन्खा महिला आरक्षण बिल को बीजेपी का जुमला बताते हुए कहा कि इस बिल के बहाने बीजेपी को सिर्फ इवेंट करना था,जो उन्होंने कर लिया..बीजेपी ने इस बिल के नाम पर सिर्फ रस्म अदायगी को है,इसलिए उनकी मंशा पर सवाल है..अब इस बिल को तत्काल लागू करने की बजाय 2029 की बात कर रहे है ।

जबकि हमने इसे तत्काल लागू करने की मांग की थी.. विवेक तन्खा ने यह भी दावा किया है कि. आईबी की रिपोर्ट में बीजेपी को 60 सीटें बताई गई है..क्योंकि प्रदेश में एंटी इनकंबेंसी है..जनता पुराने चेहरों से थक चुकी है.जो पार्टी नए और अच्छे चेहरे चुनाव में उतारेगी,वह चुनाव जीतेगी..कांग्रेस ऐसे ही चेहरे उतारेगी..विवेक तन्खा ने एमपी में कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा भी किया है ।