पिपलियामंडी फूलमाली चौखरा पंचायत समिति द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह व वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न

पिपलियामंडी ।  प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री फूलमाली चौखरा पंचायत समिति द्वारा पशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण में स्थित श्री फूलमाली समाज धर्मशाला में प्रतिभा सम्मान समारोह व साधारण सभा का आयोजन किया गया ।जिसमें कक्षा 12वीं, 12वीं व स्नातक ,स्नात्कोत्तर में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों व ,खेल कूद में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों सहित 135 छात्र ,छात्राओं को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ती पत्र से मंचासीन समाज के वरिष्ठ जनो द्वारा सम्मानित किया गया। इसके उपरांत साधारण सभा चौखरा पंचायत के अध्यक्ष श्री मुकेश जी जादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें संस्था के समस्त पदाधिकारी व कार्यकारणी के सदस्यगण व वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। उपस्थित समाजजनों द्वारा समाज उथान के लिए व महात्मा फुले व माता सावित्रीबाई फुले के बताए गए मार्ग पर चलने के लिए समाज के पंचों द्वारा अपने ,अपने विचार व्यक्त किए गए व समाज का आगामी सामुहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन को लेकर भी विचार विमर्श किया गया व सर्व सहमति से तय किया गया कि इस वर्ष का सामुहिक विवाह सम्मेलन अक्षय तृतीया पर टिलाखेड़ा पिपलिया मंडी में आयोजित किया जाएगा व उक्त सम्मेलन हेतु अध्यक्ष के लिए सर्व सहमति से श्री भूपेंद्र महावर को नियुक्त किया गया व उपस्थित समाज जनो द्वारा भूपेंद्र महावर को माला पहनाकर बधाई शुभकामनाएं दी ।
साधारण सभा के दौरान पूर्व में सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने वाले अध्यक्ष जनो का भी साफा ,शाल व प्रसनीय पत्र से सफल आयोजन करने पर चौखरा पंचायत समिति द्वारा सम्मानित किया गया । संस्था का वार्षिक आय ,व्यय पत्रक का वाचन कोषाध्यक्ष मुकेश गहलोत द्वारा किया गया । संचालन राजेश महावर जावी व देवानंद उनियारा द्वारा किया गया ।अंत मे आभार चोखरा पंचायत के सचिव गोवर्धन दय्या द्वारा माना गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के छात्र ,छात्राए माता बहाने व समाजजन उपस्थित रहे।