खाचरौद में राष्ट्रीय मेरिट कम मीन्स चयन परिक्षा का आयोजन

खाचरौद । विकासखण्ड खाचरोद में चार परीक्षा केंद्रों उत्कृष्ट उमावि खाचरोद, कन्या उमावि खाचरौद, मॉडल उमावि खाचरौद। व सरस्वती शिशु मंदिर खाचरौद में हुआ जिसमें कक्षा 8 में अध्धयनरत शासकीय शालाओ के बच्चों ने भाग लिया इन बच्चों का चयन होने पर प्रति वर्ष 12000 की छात्रवृत्ति उन्हें कक्षा 9 से 12 तक अध्ययन करने पर प्राप्त होगी। शा आदर्श कन्या उमावि खाचरौद के केंद्राध्यक्ष श्री भालचंद्र शास्त्री ने बताया कि उनके केंद्र पर कुल 245 में से 224 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी व 21 अनुपस्थित रहे। मॉडल उमावि के प्राचार्य घनश्याम नागर ने बताया कि उनके यहां 198 में से 192 परीक्षा में सम्मिलित हुए। उत्कृष्ट उमावि खाचरौद के केंद्राध्यक्ष शिवनारायण सारविया ने बताया कि उनके यहां 401में से 378 ने परीक्षा दी और सरस्वती शिशु मन्दिर खाचरौद के श्री ज्ञानेश टैगोर ने बताया कि उनके यहां 500 में से 437 ने परीक्षा दी।