देवास : चीन में विजेंद्र व विनय होंगे भारतीय जु-जित्सू टीम के मुख्य कोच

देवास । ओलंपिक काउंसिल आॅफ एशिया द्वारा आयोजित 19 वे एशियाई गेम्स होंगझाऊ चीन में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित होने जा रहे हैं। इस एशियन गेम्स में एशिया महाद्वीप के अनेक देश अनेक मान्यता प्राप्त खेलों के साथ हजारों खिलाड़ी व आॅफिशियल भाग लेंगे। एशियन गेम्स के लिए खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा भारत के अलग-अलग खेलों के लगभग 921 खिलाड़ी व अधिकारियों का दल सम्मिलित होने जा रहा है। एशियन गेम्स 2019 में भारतीय जु-जित्सू टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा जु-जित्सू एसोसिएशन आॅफ इंडिया के महासचिव सेंसाई अमित अरोड़ा की अनुशंसा पर मध्य प्रदेश देवास के विजेंद्र खरसोदिया एवं उत्तराखंड से विनय कुमार जोशी को भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने हेतु टीम के कोच नियुक्त किए गए। इनके द्वारा कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत को कहीं स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक जीता कर देश का नाम गौरवान्वित किया है।