महिदपुर : भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर शोभायात्रा निकाली

महिदपुर । शनिवार से पोरवाल समाज के श्री गरुड़ गोपाल मंदिर में भागवत कथा प्रारंभ हुई। इस अवसर पर समाज जनों ने नगर में बैंड बाजों के साथ श्री भागवत जी की पौथी के साथ शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा संजय कुमार नागूलाल पोरवाल के निवास स्थान से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार से होती हुए जवाहर मार्ग स्थित श्री गरुड़ गोपाल मंदिर, पोरवाल धर्मशाला पर पहुंची। शोभायात्रा के दौरान मुख्य मार्ग पर समाज जनों ने भागवत जी की पोथी व लड्डू गोपाल का पूजन किया। साथ ही कथा व्यास पंडित मनसुख शर्मा एवं पुजारी पंडित गोविंद मुखिया का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। शोभायात्रा के दौरान महिलाएं एवं युवतियां नृत्य करते हुए चल रही थी। कथा व्यास पं. मनसुख शर्मा के श्री मुख से प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक संगीत मय कथा की जा रही है। शोभायात्रा में पोरवाल समाज अध्यक्ष जगदीश पोरवाल, वरिष्ठ समाजसेवी अरुण चौधरी, नागुलाल पोरवाल, कैलाश चंद्र पोरवाल, सचिव प्रदीप पोरवाल, अशोक पोरवाल, रमेश पोरवाल, अनिल चौधरी, दिलीप पोरवाल, प्रकाश पोरवाल, प्रह्लाद पोरवाल, सुरेश पोरवाल, विजय चौधरी, सुनील पोरवाल आदि सहित पोरवाल महिला मंडल एवं पोरवाल युवा संगठन के सदस्य शामिल थे।