शराब दुकान पर बैठकर आतंक मचाने की साजिश रची, और कर डाली सीरियल चाकूबाजी

 

इंदौर। भंवरकुआं पुलिस ने सीरियल चाकूबाजी की वारदात करने वाले तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उसने खुद ही चंदन नगर थाने पर सरेंडर कर दिया था। इसके बाद मंगलवार शाम पुलिस की टीम उसे लेकर भंवरकुआ आ गई। इस मामले में सोमवार देर रात ही भंवरकुआ पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया था। आरोपी ट्रांसपोर्ट नगर वाइन शॉप पर बैठे थे। इसी दौरान उन्होंने शहर में आतंक मचाने की प्लानिंग की।
एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा की टीम ने चंदन नगर थाने से तीसरे आरोपी असलाज को भी हिरासत में लिया है। उसी से चाकू भी जब्त किया गया है। इसके पहले टीम अहमद और अरूण को पकड़ चुकी है।

शराब दुकान से निकले और किया हमला

पकड़ाए आरोपी काफी देर तक ट्रांसपोर्ट नगर वाइन शॉप पर बैठे हुए थे। यहां पर उन्होंने शहर में आतंक मचाने की प्लानिंग की। जब उन्होंने आदर्श पर चाकू से वार किया तो एक बार में उसे चोट नहीं लगी। आदर्श कुछ समझ भी नहीं पाया। आरोपी थोड़ा आगे जाकर वापस पलट कर आए और फिर से आदर्श को चाकू मारा। इसके बाद उन्होंने रॉन्ग साइड से माणिक बाग ब्रिज पर गाड़ी डाल दी। यहां खुलेआम चाकू लहराते रहे। यहां पर एक लेक्चरर उन्हें पैदल टहलते हुए दिखे। उनकी भी पीठ पर चलती बाइक से चाकू मार दिया और वहां से अन्नपूर्णा इलाके से होकर चंदन नगर में चले गए।