मण्डलेश्वर के ग्राउंड पर पश्चिम क्षेत्र वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

महेश्वर। जनजातीय कार्य विभाग खरगोन द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मण्डलेश्वर के ग्राउंड पर पश्चिम क्षेत्र वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । नगर परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमति ज्योति हरी गाडगे ने प्रतियोगता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया जनजातीय कार्य विभाग के जिला क्रीड़ा अधिकारी अश्विन गुप्ता ने प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि खरगोन बड़वानी धार झाबुआ आलीराजपुर और रतलाम जिले के स्कूली बालक बालिकाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया कुल तीन वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे सीनियर जूनियर और मिनी वर्ग शामिल हुए । मेजबान और प्रतियोगिता के संयोजक शासकीय बालक उ मा वि के प्राचार्य जे के सोनी ने उद्घाटन भाषण में सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएं प्रेषित की । मुख्य अतिथि परिषद उपाध्यक्ष श्रीमति ज्योति हरी गाडगे ने अपने प्रेरक उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है और इस तरह की प्रतियोगिताओ के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिल जाता है और वे प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकते है । प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बालक वर्ग में खरगोन और रतलाम जिलों के बीच हुआ बालिका वर्ग में बड़वानी का मुकाबला खरगोन के साथ हुआ ।

प्रतियोगिता के सीनियर बालक वर्ग में आलीराजपुर विजेता खरगोन उपविजेता रहा जूनियर बालक वर्ग में धार विजेता एवम खरगोन उपविजेता रहा मिनी बालक वर्ग में धार विजेता व खरगोन उवविजेता रहा । सीनियर बालिका वर्ग में आलीराजपुर विजेता बड़वानी उप विजेता जूनियर बालिका वर्ग आलीराजपुर विजेता धार उपविजेता मिनी बालिका वर्ग में आलीराजपुर विजेता धार उपविजेता रहा । प्रतियोगिता में 29 सितम्बर से 30 सितम्बर तक उमरिया में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये खिलाड़ियों का चयन भी किया गया इस प्रतियोगिता में कुल 72 खिलाड़ी शामिल होंगे । इस अवसर पर जनजातीय विभाग के स्पर्धा सन्चालन समिति के प्रमुख योगेश वाघ शासकीय कन्या उ मा वि मण्डलेश्वर के प्राचार्य एस एस डाबर मण्डल संयोजक महेश्वर दिनेश पटेल खरगोन जिले के कोच मुस्ताक पठान जनरल मैनेजर रॉबर्ट डेनियल एन सी सी अधिकारी राकेश बारिया जुगलकिशोर पाटीदार अजित सिंह चौहान रतलाम के अजय सिंह बैस प्रिंकेश वर्मा विनोद गुप्ता मनोहर चौहान संजय चौधरी राजेन्द्र मण्डलोई ललित सिसोदिया राहुल भगोरे भुपेंद्र बघेल राजेश गोयल महेश्वर पी टी आई सलोनी पाटीदार सेना गाड़रिया विनीता धुर्वे संगीता तिवारी क्रांति पटेल सहित कुल छह जिलों के क्रीड़ा अधिकारी मैनेजर कोच शामिल थे । प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के राष्ट्रीय स्तर के वेटलिफ्टर मलिक शाह का सम्मान किया भी किया गया ।

रिपोर्ट  दीपक सिंह तोमर